नई दिल्ली 8 जनवरी( वीएनआई )हाल ही में स्कूल क्रिकेट में नाबाद 1009 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले प्रणव धनावडे अब को एयर इंडिया के साथ उड़ान भरने की तैयारी में हैं, एयर इंडिया ने उन्हें अपनी टीम में जगह देने की पेशकश की है। एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया का इस 15 वर्षीय क्रिकेटर को की गई पेशकश विभिन्न क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की नीति के तहत है।
एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, हमने बुधवार को प्रणव के परिवार को अपने फैसले से अवगत करा दिया था। हमने उसे स्कॉलरशिप आधार पर एयर इंडिया से जुडऩे के लिए कहा है।
गौरतलब है की हाल ही में स्कूल क्रिकेट में ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे प्रणव धवनाड़े ने ने मुंबई में एक स्कूली मैच के दौरान नाबाद 1009 रन बनाये थे. जिसके बाद पूरे विश्व क्रिकेट मे इस बल्लेबाज़ के नाम की चर्चा थी. प्रणव ने इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के भी लगाए थे.उनके इस करिश्मे के बाद बाद पूरे विश्व क्रिकेट में इस बल्लेबाज के नाम की चर्चा है।