मैनचेस्टर 23 मई (वीएनआई) ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में एक एक संगीत के कार्यक्रम के ख़त्म होते ही ज़बरदस्त विस्फोट हुआ है, ब्रिटिश पुलिस के अनुसार इसमे कम-से-कम 19 लोगों की मौत हो गई है. लगभग 50 लोग घायल हैं.
धमाका खचाखच भरे मैनचेस्टर अरीना ्मैदान में हुआ जहाँ एक अमरीकी गायिका अरियाना ग्रैंडे का पॉप कंसर्ट हो रहा था जहां 21 हजार लोगों के आने की क्षमता है.धमाका कार्यक्रम ख़त्म होने के कुछ ही देर बाद हुआ. तब वहाँ रात के लगभग साढ़े दस बज रहे थे.
विस्फोट का कारण अभी पता नहीं है है मगर पुलिस फिलहाल पु इसे आतंकी घटना मान कर चल रही है
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार धमाके की जगह के पास ही एक और संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया जिसे सुरक्षित तरीक़े से विस्फोट कर निष्क्रिय किया गया. मगर बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो वो एक विस्फोटक नहीं बेकार पड़े हुए कपड़े थे.
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है कि अभी सारे ब्यौरों का विश्लेषण किया किया जा रहा है जिसे पुलिस एक 'घृणास्पद आतंकवादी हमला' मानकर चल रही है.
मैनचेस्टर के मुख्य इलाक़े में बम निरोधी विशेष दस्ता और हथियारबंद पुलिस गश्त लगा रहे हैं, पूरे इलाक़े को सील कर दिया गया है.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने लोगों से इलाक़े से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि हताहतों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी जारी कर दी जाएगी.
धमाके के बाद अरीना को खाली करा लिया गया है.एरिना के नीचे मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से रेल सेवाओं को रद्द कर दिया गया है. यहां की उत्तरी रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि मैनचेस्टर विक्टोरिया के निकट एक घटना होने से समस्त आपातकालीन सेवाएं वहां लगा दी गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप सभी लाइनों को बंद किया जा रहा है. गायिका एरियाना ग्रैंडे की प्रवक्ता का कहना है कि वो सुरक्षित हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने दो तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी . बताया जा रहा है कि धमाके एरेना की टिकट खिड़की के पास हुए
.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैनचेस्टर की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस हादसे में हताहत परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की.