चेन्नई, 21 अगस्त (वीएनआई)| एआईएडीएमके के नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को आज राज्यपाल सी. विद्यासागर ने राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
पन्नीरसेल्वम को वित्त मंत्रालय, आवास, ग्रामीण आवास एवं आवास विकास मंत्रालय, स्लम क्लियरेंस बोर्ड, टाउन प्लानिंग, नगर विकास, चेन्नई महानगर विकास प्राधिकरण एवं आवास नियंत्रण मंत्रालय सौंपे गए हैं। पूर्व मंत्री के. पांडियाराजन ने तमिल राजभाषा एवं तमिल संस्कृति मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद पन्नीरसेल्वम सीधे राज्य सचिवालय गए और अपना पदभार ग्रहण किया।
आज ही इससे पहले एआईएडीएमके के पन्नीरसेल्वम गुट और मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी गुट का विलय हो गया। विलय के बाद पन्नीरसेल्वम को पार्टी संचालन के लिए गठित 11 सदस्यीय समिति का संयोजक भी नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी संयुक्त संयोजक होंगे।
No comments found. Be a first comment here!