नई दिल्ली, 24 फरवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोसरोवशाही ने सूक्ष्य-उद्यमियों की नई पीढ़ी के लिए अवसर पैदा करने तथा भारत को साल 2025 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करने के तरीकों पर चर्चा की।
उबर ने आज एक बयान में कहा है कि खोसरोवशाही ने मोदी से वैश्विक व्यापार सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को मुलाकात की। बयान में सीईओ के हवाले से कहा गया है, प्रधानमंत्री वैश्विक दृष्टिकोण के साथ देश को प्रगतिशील सुधारों की दिशा में ले जा रहे हैं.. यह उल्लेखनीय है। बयान के मुताबिक, खोसरोवशाही ने उबर के राइडशेयरिंग और फूड डिलीवरी व्यवसायों के साथ-साथ तकनीकी प्रतिभा के लिए एक स्रोत के रूप में भारत के महत्व पर जोर दिया।
सीईओ ने आश्वस्त किया कि कंपनी भारत में निवेश करती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय इंजीनियरों को भारत के लिए उत्पादों के निर्माण के लिए भर्ती किया जाएगा। इन उत्पादों का अन्य तेजी से बढ़ते बाजारों में निर्यात किया जा सकता है, जो 2018 और उसके बाद के सालों में महत्वपूर्ण होगा।
No comments found. Be a first comment here!