नई दिल्ली, 10 जून, (वीएनआई) लम्बे समय तक भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रहे और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी।
युवराज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, बचपन से मैंने अपने पिता का देश के लिए खेलने का सपना पूरा करने की कोशिश की।' उन्होंने यहां अपने क्रिकेट करियर को याद करते हुए कहा, 'अपने 25 साल के करियर और खास तौर पर 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। अब मैंने आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है। इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ना है, गिरना है, फिर उठना है और आगे बढ़ जाना है।' युवी ने एक क्रिकेटर के तौर पर कामयाब होने का श्रेय अपने पिता को दिया। उन्होंने कहा मैंने जिंदगी में कभी हार नहीं मानी। मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया। उन्होंने बताया कि आईपीएल के दौरान वह सचिन से रिटायरमेंट पर बात कर रहे थे। आगे युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को अपनी छवि के अनुरूप खिलाड़ी बताया है। वहीं एक जानकारी के अनुसार युवराज आईसीसी से मान्यता प्राप्त विदेशी टी20 लीग में बतौर फ्रीलांस क्रिकेटर करियर बनाना चाहते हैं। उन्हें जीटी20 (कनाडा), आयरलैंड और हॉलैंड में यूरो टी20 स्लैम में खेलने के ऑफर मिल रहे हैं।
37 वर्षीय युवराज सिंह भारत की 2007 में टी-20 वर्ल्डकप और 2011 में वर्ल्डकप विजेता टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने दोनों ही वर्ल्डकप में भारत के लिए अपने प्रदर्शन से अहम् भूमिका निभाई। गौरतलब है कि 2017 के बाद से ही उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हो पा रहा था। युवराज सिंह ने आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच में खेला था। इससे पहले वह चैंपियंस ट्रोफी 2017 और उसके बाद वेस्ट इंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने आखिरी एकदिवसीय मैच 30 जनवरी 2017 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में खेला था।
वर्ल्ड कप 2011 जीत में वह भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हुए थे और इस टूर्नमेंट में उन्होंने गेंद और बल्ले शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द टूर्नमेंट का ख़िताब जीता था। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 362 रन और 15 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज की सेहत से जुड़ी जो खबर सामने आई थी। युवराज सिंह के फेफड़े में कैंसर ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था और उन्हें इसके इलाज के लिए लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। जबकि 2007 वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के और इस मैच में सिर्फ 12 बॉल पर बनाए अर्धशतक का वर्ल्ड रेकॉर्ड आज भी उनके नाम है।
युवराज सिंह ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 304 एकदिवसीय मैचों में 8701 रन बनाये, जिनमे 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल है। साथ ही उन्होंने 111 विकेट भी लिए। वहीं 40 टेस्ट में उन्होंने 1900 रन बनाये, जिसमे तीन शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। साथ ही 9 विकेट भी लिए। जबकि उन्होंने 58 टी-20 मैचों में 1177 रन बनाये और 8 अर्धशतक लगाए। साथ ही 28 विकेट भी लिए।
No comments found. Be a first comment here!