नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते बिजली संकट पर बीते गुरुवार को दिल्ली सरकार ने कहा है कि दादरी-नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन और फिरोज गांधी ऊंचाहार थर्मल पावर प्लांट से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे इमरजेंसी सेवाओं तक को निर्बाध बिजली आपूर्ति पर संकट खड़ा हो गया है।
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो, अस्पतालों और दूसरी कई आवश्यक सेवाओं को आने वाले वक्त में 24 घंटे बिजली आपूर्ति में समस्या हो सकती है। सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार को एक पत्र भी लिख इस मसले को लेकर समीक्षा बैठक बुलाने और पर्याप्त कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। गौरतलब है दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में बिजली संकट के और गहराने की आशंका बढ़ गई है। भीषण गर्मी और कोयले की किल्लत के चलते देश के कई राज्यों में बिजली संकट है। वहीं देश में बिजली की कुल कमी 62.3 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है।
No comments found. Be a first comment here!