मुंबई, 09 फरवरी, (वीएनआई) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राफेल डील के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ने कहा कि जब तक पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देते तब लोग देश का हर नागरिक इस मामले को इसी तरह से देखेगा। गौरतलब है राफेल डील पर शुक्रवार को राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर किए हमले पर आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया आई। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उनका ये हमला महाराष्ट्र में दोनों दलों के बीच गठबंधन की किसी भी संभावना को प्रभावी ढंग से समाप्त कर सकता है।
उद्धव ठाकरे ने सामना के संपादकीय में लिखा कि जो दस्तावेज सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री ने राफेल सौदे में व्यक्तिगत रुचि ली है। उनकी इस मामले में रुचि चरम स्तर पर थी। राफेल सौदे में हमारे मोदीसौदा कर रहे थे, तब रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव को सौदे से दूर रखा गया था। क्या राफेल सौदा भारतीय वायु सेना को मजबूत बनाने या दिवालिया उद्योगपति को बचाने के लिए हुआ था।जब तक प्रधानमंत्री राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तब तक इस देश का प्रत्येक नागरिक सौदे के बारे मेंसवाल पूछना जारी रखेगा। प्रधानमंत्री से एक जवाब की उम्मीद है।
No comments found. Be a first comment here!