वॉशिंगटन, 20 अप्रैल, (वीएनआई) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है अमेरिका, उत्तर कोरिया के साथ बातचीत जारी रखने की दिशा में काम करता रहेगा।
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा, मुझे विश्वास है कि हमारे पास अभी भी उस परिणाम को हासिल करने का एक वास्तविक अवसर है और हमारी राजनयिक टीम आगे भी इस मामले को देखती रहेगी। पोम्पियो ने उत्तर कोरिया की उस मांग को अनदेखा कर दिया जिसमें उसने वार्ता के लिए उनकी जगह ज्यादा सावधान और परिपक्व शख्स को लाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कुछ भी नहीं बदला है। हम बातचीत के लिए काम करना जारी रखा है। मैं अभी भी टीम का प्रभारी हूं। गौरतलब है इस सप्ताह की शुरुआत में उत्तर कोरिया द्वारा एक नए सामरिक निर्देशित हथियार के परीक्षण के बाद पोम्पियो की यह टिप्पणी सामने आई है।
No comments found. Be a first comment here!