नई दिल्ली, 09 मार्च, (वीएनआई) कई विपक्षी दलों के नेताओं ने आज केंद्र सरकार से मांग की है कि जम्मू कश्मीर में हिरासत में रखे गए नेताओं की तुरंत रिहाई की जाए।
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौडा, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत विपक्षी पार्टी के नेताओं की ओर से जारी साझा बयान में जम्मू कश्मीर के राजनेताओं, विशेष तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला की हिरासत पर कड़ा एतराज जताया गया है। विपक्ष ने अपने बयान में कश्मीर के नेताओं की हिरासत को मोदी सरकार की असहमति की आवाज को दबाने की कोशिश कहा है। बयान में कहा गया है, हम कश्मीर में सभी राजनीतिक बंदियों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों की हिरासत को बयान में पूरी तरह से गलत कहा गया है।
गौरतलब है विपक्ष की तरफ से पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी, सीपीआई नेता डी राजा, सीपीआईएम के सीताराम येचुरी और आरजेडी सांसद मनोज झा की ओर से साझा बयान जारी किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!