नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन की आज भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई है। जिसमें दोनों देशो ने 21वीं सदी के सबसे सक्षम और मजबूत साझेदार बनने की प्रतिबद्धता जताई।
भारत और अमेरिका के रक्षामंत्रियों ने द्विपक्षीय बैठक के बाद एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें दोनों देशों ने रणनीतिक और सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया है। साथ ही दोनों देशों ने इस बैठक के दौरान चीन को अपनी सीमा रेखा में रहने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने तय किया है कि दोनों देश 21वीं सदी के सबसे सक्षम और मजबूत साझेदार बनेंगे, ताकि दुनिया में शांति और भाइचारे की स्थापना हो सके।
बैठक के बाद भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ट्वीट कर कहा कि 'भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान के राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई क्वाड की बैठक में इंडो पैसिफिक क्षेत्र में फ्री ट्रेड और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है, जिसे एक बार हमने फिर से दोहराया है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट में आगे कहा कि 'बैठक में भारत और अमेरिका के बीच आपसी तालमेल और सहयोग लेने की बात पर फिर से प्रतिबद्धता दोहराई गई है। दोनों देश इंडो-पैसिफिक में शांति, सुरक्षा और स्वतंत्रता चाहते हैं और दोनों देशों ने इंडो पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है अमेरिकी रक्षामंत्री ने इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोवाल से भी मुलाकात की थी।
No comments found. Be a first comment here!