दुबई, 03 मार्च, (वीएनआई) आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम पहले स्थान पर बरकरार है। वहीँ बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं।
आईसीसी रैंकिंग के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 0-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम 116 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीँ दो टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड 110 के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। गौरतलब है भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार किसी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चार पारियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ 38 रन बनाये, जिसकारण वह पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर आ गए थे। वहीँ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और वह चौथे स्थान पर खिसक गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन तीसरे स्थान पर आ गए। वहीँ भारत के अन्य बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा सातवें और अजिक्य राहणे 9वें स्थान पर है। इसके आलावा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल, भारत के पृथ्वी साव और तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को सबसे ज्यादा फायदा हुआ।
No comments found. Be a first comment here!