अबू धाबी, 01 मार्च, (वीएनआई) अबू धाबी में मुस्लिम देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज आतंकवाद का मुद्दा उठाया।
सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी मजहब के खिलाफ नहीं है। उन्होंने ऋग्वेद का हवाला देते हुए कहा कि भगवान एक हैं और सभी धर्मों का मतलब है शांति। उन्होंने जोर देकर कहा कि दुनिया आज आतंकवाद की समस्या से त्रस्त है और आतंकी संगठनों की टेरर फंडिंग पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने बगैर किसी देश का नाम लिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का भी जिक्र किया, जिससे भारत लंबे वक्त से जूझ रहा है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत आतंकवाद से जूझ रहा है। आतंकवाद का दंश बढ़ रहा है, दायरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद और अतिवाद एक नए स्तर पर है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को संरक्षण और पनाह देने पर रोक लगनी चाहिए। आतंकी संगठनों की फंडिंग रुकनी चाहिए... संस्कृतियों का संस्कृतियों से समागम होना चाहिए। गौरतलब है कि ओआईसी की मीटिंग में भारत को बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर न्योता भेजा गया था।
No comments found. Be a first comment here!