बीजापुर, 09 सितम्बर, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अधिक बारिशके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं शासन के अलर्ट के बावजूद लोग जान पर खेलकर नदी पार कर रहे हैं। जिसके कारण बीजापुर जिले की इंद्रावती नदी में चार लोगों के बहने की खबर सामने आ रही है।
एक जानकारी के अनुसार करीब 13 लोग नाव में बैठकर नदी पार कर रहे थे, तभी तेज बहाव आने के कारण नाव पलट गई। जिसमें तीन महिलाओं समेत एक मासूम बह गया। बाकि 9 लोगों को आसपास के ग्रामीणों ने निकाल लिया है। जानकारी मिलते ही मौके पर भैरमगढ़ तहसीलदार समेत पुलिस के अधिकारी पहंच चुके हैं।
गौरतलब है यह घटना भैरमगढ़ तहसील के चतुआ घाट की है, जहां पर नाव में सवार होकर 13 ग्रामीण महिला-पुरूष नदी पार कर रहे थे इस घटना की पुष्टि नायब तहसीलदार विनोद साहू ने की है जो घटना स्थल पर ही मौजूद थे। वहीं महिलाओं की खोज जारी है। अभी तक महिलाओं का कोई पता नहीं चल पाया है, इधर घटना के बाद से गोताखोरों की टीम लगातार इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
No comments found. Be a first comment here!