नई दिल्ली, 25 नवंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान में होने वाले डेविस कप के लिए भारत के दो एकल खिलाड़ियों सुमित नागल और शशिकुमार मुकुंद ने राष्ट्रीय टेनिस महासंघ को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के फैसले से अवगत करा दिया है।
एआईटीए ने खिलाड़ियों के इस फैसले के बाद अपनी अगली एग्जीक्यूटिव कमेटी मीटिंग में खिलाड़ियों के इनकार पर चर्चा करने का फैसला किया है। गौरतलब है एटीपी चार्ट में 141वें नंबर के साथ नागल भारत के सर्वश्रेष्ठ एकल खिलाड़ी हैं और वहीं मुकुंद 477वें नंबर के साथ दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वहीं दोनों खिलाड़ियों ने फरवरी में खेले जाने वाले विश्व ग्रुप, प्ले-ऑफ मुकाबले के लिए अपनी अनुपलब्धता बता दी है, लेकिन अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया है।
ऐसे में रामकुमार रामनाथन भारत की चुनौती का नेतृत्व करेंगे, जो मुकाबले के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं, जिसका विजेता वर्ष 2024 के लिए विश्व ग्रुप I में रहेगा। भारत के लिए अगली सर्वश्रेष्ठ पसंद दिग्विजय प्रताप सिंह होंगे, जिन्होंने इस साल सितंबर में मोरक्को के खिलाफ डेविस कप में डेब्यू किया था।
No comments found. Be a first comment here!