नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख गुलाम अहमद मीर और पार्टी प्रवक्ता रविंदर शर्मा की गिरफ्तारी की निंदा की है।
कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर यह पागलपन कब खत्म होगा? राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार ने बिना किसी कारण के एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करके लोकतंत्र को एक और झटका दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई को बीते शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन करने से रोक दिया गया और पुलिस ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रवींद्र शर्मा को जम्मू स्थित पार्टी मुख्यालय में हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि शर्मा को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!