नई दिल्ली, 15 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत में चीन के राजदूत लुओ च्यहुई ने आज कहा कि अर्जेंटीना में अगले महीने होने वाली जी20 की बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होगी।
दिल्ली में अफगान राजनयिकों के लिए आयोजित पहले संयुक्त भारत-चीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर लुओ ने कहा कि यह कार्यक्रम अफगानिस्तान पर चीन-भारत सहयोग की दिशा में पहला कदम है तथा भविष्य में यह और अधिक गहरा होगा। चीनी राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी नवंबर में G-20 बैठकों से इतर मुलाकात करेंगे। वहीं लुओ ने आगे कहा कि चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी दिसंबर में भारत की यात्रा करेंगे।
गौरतलब है मोदी और शी इस साल दो अनौपचारिक मुलाकात कर चुके हैं। पहली मुलाकात जून में शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक के दौरान वुहान में और दूसरी मुलाकात दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान जुलाई में हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!