गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 11 अप्रैल (वीएनआई)| 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय निशानेबाज ओम मिथरवाल ने निशानेबाजी में भारत की झोली में दूसरा कांस्य पदक डाला।
मिथरवाल ने आज सातवें दिन पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले, उन्होंने नौ अप्रैल को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य भी अपने नाम किया था। मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 201.1 अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। हालांकि, इस स्पर्धा में जीतू राय ने निराश किया। वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए। जीतू ने इससे पहले नौ अप्रैल को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया था।
स्पर्धा का स्वर्ण आस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली के नाम रहा, जिन्होंने 227.2 का कुल स्कोर करते गुए गेम रिकार्ड बनाया। वहीं रजत पदक बांग्लादेश के शकील अहमद के नाम रहा जिन्होंने 220.5 का स्कोर किया। मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कियाा। जीतू ने कुल 542 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनई तो वहीं मिथरवाल ने 549 का स्कोर किया। मिथरवाल ने पहली सीरीज में 89, दूसरी में 90, तीसरी सीरीज में 92, चौथी सीरीज में 95, पांचवीं सीरीज में 62 और आखिरी सीरीज में 94 का स्कोर किया। वहीं जीतू ने 93, 91, 87, 89, 93, 89 का स्कोर किया।
No comments found. Be a first comment here!