कोलकाता, 12 मई, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज टीएमसी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला किया और हमें बूथ पर जाने से रोका।
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने आज कहा कि पश्चिमी मिदनापुर के रामपुरा बूथ में मेरे लोगों को कल धमकाया गया और इसलिए आज में उनसे मिलने गया। टीएमसी के गुंडो ने हम पर हमला किया। हमें बुथ के अंदर जाने से रोका गया। ये लोग लोगों को वोट देने से रोक रहे हैं। गौरतलब है आज लोकसभा चुनाव के छठें चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इसमें पश्चिम बंगाल की 8 सीटें भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान कई जगहों से हमले की खबरें आ रही है। हिंसा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं इससे पहले आज वोटिंग के दिन बंगाल के घाटाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष को कथित तौर पर पोलिंग बूथ में पोलिंग एजेंट के साथ एंट्री करते समय सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उन्हे घेर लिया।
No comments found. Be a first comment here!