विशाखापत्तनम, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत साउथ अफ्रीका को 203 रन से हराया। भारत अब तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
395 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 191 पर सिमट गई। अफ्रीकी टीम ने आज 11/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और आते ही उसने अपने दो विकेट गंवा दिए और लंच तक लगातार अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। भारत को लंच के बाद दो विकेट की दरकार थी लेकिन पीट और स्वामी ने 9 वें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी पर भारतीय गेंदबाज़ो को थोड़ा परेशान किया। अंत में मोहम्मद शमी ने आखिरी दो विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में पीट ने 56 और मुथुस्वामी ने नाबाद 49 रन बनाये। भारत की तरफ से दूसरी पारी में शमी ने पांच, जडेजा ने चार और एक विकेट अश्विन ने लिए। वहीं दिन का पहला विकेट के रूप में रविचंद्रन अश्विन ने थेनिस डे ब्रूयन को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में 350 वां लेकर सबसे तेज 350 विकेट के वर्ल्ड रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा के शानदार 127 रन और पुजारा के 81 रन की बदौलत 323/4 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में केशव महाराज ने दो विकेट, फिलेंडर और रबादा ने एक-एक विकेट लिया। जबकि भारत ने अपनी पहली पारी मयंक अग्रवाल के 215 रन और रोहित शर्मा के 176 रन की बदौलत 502/7 रन पर घोषित की थी। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी एल्गर के 160 रन और डी-कॉक के 111 रन की शतकीय पारी के बावजूद 431 रन पर ही सिमट गई। आश्विन ने पहली पारी में भारत के लिए 7 विकेट लिए थे।
No comments found. Be a first comment here!