इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 27 दिसंबर (शोभनाजैन/वीएनआई)सुबह ब्रेकफास्ट क़ाबुल मे, लंच लाहौर मे, डिनर दिल्ली मे करके सम्भवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अति संक्षिप्त पाकिस्तान यात्रा से दक्षिण एशिया मे सौहार्द और भाईचारे के इ्सी सोच का संदेश दिया .इसी भावना के चलते शायद प्रधान मंत्री मोदी ने पाकिस्तान से रवाना होते हुए पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ से कहा ' अब तो यहां आना जाना लगा रहेगा।' इस पर नवाज शरीफ ने भी कहा 'आपका ही घर है।' लाहौर से दोनों नेता हेलीकॉप्टर से शरीफ के भव्य पैतृक आवास जत्ती उमरा रायविंड गए जो शहर के बाहरी हिस्से में है।
सूत्रो के अनुसार लाहौर में मोदी के दो घंटे के प्रवास के दौरान जब शरीफ ने उनसे अपने परिवार के सदस्यों का परिचय कराया तो प्रधान मंत्री मोदी ने श्री शरीफ की मॉ के पैर छुये और उन्हे शॉल उपहार मे दिया . श्री मोदी के सवाल पर श्री शरीफ ने उन्हे बताया कि उनका पूरा परिवार यहा साथ साथ रहता है परिवार के करीब 70 से 80 सदस्य यहां रहते हैं।
25 दिसंबर को शरीफ के जन्म दिन के साथ ही उनकी नवासी मेहरून्निसा (मरियम नवाज शरीफ की पुत्री) का विवाह भी था। इस मौके पर मोदी ने मेहरून्निसाको साड़ियां तथा अन्य उपहार भी दिए।
दोनों नेताओं ने करीब 80 मिनट एक साथ बिताए .भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरे और बातचीत का उददेश्य पड़ोस में सकारात्मक भावना का संचार करना था।
प्रेक्षको का मानना है कि 11 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पाक यात्रा थी जिसे दोनों देशों के ठंडे पड़े संबंधों में गर्मजोशी लाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, अब पाकिस्तान को भारत की इस सकारात्मक पहल का उसी निरंतरता से जबाव देना होगा। वीएनआई