रामपुर, 01 जुलाई, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान और उनके विधायक बेटे के खिलाफ अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इसके आलावा रामपुर जाने की जिद पर अड़े मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव को भी हिरासत में लिया गया है। वहीं अब्दुल्ला आजम के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सपा कार्यकर्ता का विरोध प्रदर्शन जारी है। गौरतलब है आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे और विधायक अब्दुल्ला आजम से पूछताछ से नाराज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रामपुर में सड़क पर उतर आए।
No comments found. Be a first comment here!