कोलकाता, 10 अप्रैल (वीएनआई)| आईपीएल के 11वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 203 रनों की चुनौती रखी है।
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 36 गेंदों में 11 छक्कों और सिर्फ एक चौके की मदद से 88 रनों की तूफानी पारी खेली। यह रसैल का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। एक समय कोलकाता ने अपने पांच विकेट 89 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन फिर रसेल ने तूूफानी पारी खेल टीम को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 और क्रिस लिन ने 22 रनों की पारी खेली। कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और महज एक विकेट खोया। चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए। हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!