कोलकाता, 03 फरवरी, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज शाम को सीबीआई और राज्य पुलिस आमने-सामने हो गई है।
गौरतलब है सीबीआई आज चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची, तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। मौके पर पहुंचे सीनियर पुलिस ऑफिसर्स ने सीबीआई अधिकारियों को न सिर्फ घर से दूर रहने के लिए कहा बल्कि उन्हें हिरासत में भी ले लिया। इस दौरान पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई। सीबीआई और पुलिस के बीच चले ड्रामे के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंच गई और अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है।
वहीं टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर राज्य में तख्तापलट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार 40 सीबीआई अधिकारियों को पुलिस कमिश्नर के घर पर भेजकर राज्य में तख्तापलट की योजना बना रही है।
No comments found. Be a first comment here!