नई दिल्ली, 13 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से भारत में आज कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 74 हजार के पार पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 3525 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 74281 हो गई है। वहीँ मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 122 मरीजों की मौत हुई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2415 हो गया है। हालांकि अभी तक 24386 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चौथे लॉकडाउन को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने संकेत दे दिए हैं। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश में 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का भी ऐलान किया।
No comments found. Be a first comment here!