मेक्सिको सिटी, 17 अक्टूबर, (वीएनआई) अमेरिका से बढ़ते दबाव के कारण मेक्सिको ने पहली बार देश के विभिन्न हिस्सों से 311 भारतीयों को स्वदेश भेजा है। जिसमे एक महिला भी शामिल है।
मेक्सिको के नेशनल माइग्रेशन इंस्टिट्यूट की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जो भारतीय नागरिक देश में नियमित रूप से ठहरने की शर्त को पूरा नहीं कर रहे थे उन्हें टोलुबा सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बोइंग 747 से नई दिल्ली भेज दिया गया। इसके अनुसार इन लोगों को ओक्साका, बाजा कैलिफोर्निया, वेराक्रूज, चियापास, सोनोरा, मेक्सिको सिटी, डुरांगो और तबास्को राज्यों में आव्रजन अधिकारी के सामने पेश किया गया।
गौरतलब है मेक्सिको ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने जून में चेतावनी दी थी कि अगर मेक्सिको ने अपने देश की सीमा से अमेरिका में घुसने वाले लोगों पर लगाम नहीं लगाई तो वह देश से होने वाले सभी आयातों पर सीमा शुल्क लगा देगा।
No comments found. Be a first comment here!