पेरिस 6 जून (अनुपमा जैन,वी एन आई) फ़्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिलाओं के सिंगल्स का फ़ाइनल आज शीर्ष वरीयता हासिल अमरीका की सेरेना विलियम्स और चेक गणराज्य की लूसी सफ़ारोवा के बीच होगा.
13वीं वरीयता वाली लूसी सफ़ारोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फ़ाइनल में पहुंची हैं तथा बीते 34 सालों में फ़्रेंच ओपन के फ़ाइनल में पहुंचने वाली चेक गणराज्य की पहली महिला हैं.
गौरतलब है कि बीमारी से जूझ रहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त 33 वर्षीय सेरेना विलियम्स ने फ़्रेंच ओपन के सेमीफ़ाइनल में टिमिया बज़िंस्की को 4-6 6-3 6-0 से हराया, सेरेना ने लगातार 10 गेम जीते.सेरेना की कोशिश अपना तीसरा फ़्रेंच ओपन और 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की है, हालांकि सेरेना ने 34 ग्रेंड स्लेम जीते है, लेकिन फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने का मौका उन्हें सिर्फ दो बार मिला है. सेरेना ने साल 2002 में अपनी बहन विनिस विलियम्स को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था, वहीं ्साल 2013 में उन्होंने मारिया शारापोवा को हराकर फ्रेंच ओपन का फाइनल जीता था. चूंकि फ्रेंच ओपन क्ले सरफेस पर खेला जाता है, शायद इसलिए वे ज्यादा सफल नहीं हो पायी हैं. सेरेना ग्रास और हार्ड सरफेस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करती हैं.
सेरेना विलियम्स ने नंबर वन की रैंकिंग ्साल 2002 में पहली बार प्राप्त की थी और 2013 में उन्होंने फिर से अपनी रैंकिंग हासिल कर ली थी. टेनिस की दुनिया में वे सबसे लंबे समय तक नंबर वन रहने वाली महिला खिलाड़ी हैं.
दूसरी तरफ पुरुष सिंगल्स में नौवीं वरीयता वाले स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका फ़ाइनल में पहुंच गए हैं,वावरिंका ने कल खेले गए सेमीफ़ाइनल में 14वीं वरीयता वाले फ़्रांस के जो विल्फ़्रेड सोंगा को 6-3, 6-7, 7-6, 6-4 से हार का मुह दिखाया.सोंगा के हार के साथ ही 14 साल बाद पहली बार फ्रांस के किसी खिलाड़ी के फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी टूट गई, उल्लेखनीय है कि पिछले 14 सालों में फ्रांस का कोई भी खिलाड़ी फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह नहीं बना सका है। आखिरी बार, फ्रांस के अनॉर्ड क्लेमेंट इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। वावरिंका किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरी बार और फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहली बार पहुंचे हैं। वावरिंका पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने में कामयाब रहे थे।
पर पुरुष सिंगल्स का दूसरा सेमीफ़ाइनल ख़राब मौसम की वजह से बीच में रोक देना पड़ा, यह मुकाबला नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के बीच था, आज भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे जोकोविच और मरे फिर आमने-सामने होंगे. जब खेल ्बाधित हुआ तब मरे 3-6, 3-6, 7-5, 3-3 से पीछे थे. गौरतलब है कि जोकोविक ने बुधवार को नडाल को हराया था. वो पिछले सात मैचों में एक भी बार मरे से नहीं हारे हैं. वहीं मरे 1968 के बाद से छठे ऐसे खिलाड़ी हैं जो चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफ़ाइनल में तीन या ज़्यादा बार पहुंचे हैं.
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 6-3, 6-3 से दो सेट जीते, तीसरा सेट मरे ने 7-5 से जीता और चौथे सेट में स्कोर 3-3 से बराबरी पर था.