एजबेस्टन, 02 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप के दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चौथी सेंचुरी जड़ते हुए कुमार संगकारा के वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
आईसीसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 92 गेंद में 104 रन बनाकर इस वर्ल्डकप का चौथा शतक जड़ा। जिसमे उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाये। श्रीलंका के बल्लेबाज संगकारा ने 2015 के वर्ल्डकप में 4 सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। वहीं रोहित शर्मा ने उनके 4 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए वर्ल्डकप में 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने। साथ ही वर्ल्डकप में रोहित की ओवरऑल यह 5वीं सेंचुरी है।
गौरतलब है इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 500 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 8 मैचो में 516 रन बनाए और आरोन फिंच ने 8 मैचों मे ही 504 रन बनाए हैं। रोहित अब टूर्नमेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
No comments found. Be a first comment here!