नई दिल्ली, 8 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को किसानो के साथ हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार दूसरे दिन सुनवाई करते हुए यूपी सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए और साथ में कोर्ट ने पूछा है कि आशीष मिश्रा अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ।
सुप्रीम कोर्ट ने आज यूपी सरकार की ओर से पक्ष रख रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से पूछा कि इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई है। एडवोकेट हरीश साल्वे ने पक्ष रखते हुए कहा कि मामले में जिस नौजवान (आशीष मिश्रा) को निशाना बनाया जा रहा है, उसे पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है और वो शनिवार सुबह 11 बजे पुलिस के सामने पेश होगा।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस को लेकर आशीष मिश्रा पर दर्ज मुकदमे में जो आरोप लगाए गए हैं, वो काफी गंभीर हैं। इस पर हरीश साल्वे ने कहा कि अगर आशीष मिश्रा पुलिस के सामने पेश नहीं होता, तो कानून की सख्ती का सहारा लिया जाएगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हरीश साल्वे की इस दलील पर पूछा कि क्या यूपी सरकार दूसरे आरोपियों के साथ भी नोटिस भेजने जैसा व्यवहार करती है
No comments found. Be a first comment here!