नई दिल्ली, 30 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत में रेकॉर्डतोड़ सर्दी के बाद घने कोहरे की चपेट में है।
मौसम विभाग के अनुसार, साल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश पड़ने की उम्मीद है जो 3 जनवरी तक जारी रह सकती है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद, आज सुबह पूरी तरह कोहरे की गहरी चादर में ढक गए। सुबह तकरीबन 7 बजे राजधानी दिल्ली लो विजिबलिटी के कारण गायब ही नजर आई। वहीं घने कोहरे का असर ट्रेनों के साथ-साथ फ्लाइट्स पर भी पड़ा है। जबकि नॉर्दन रेलवे रीजन में लो विजिबलिटी के कारण 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!