नई दिल्ली 04 मई (वीएनआई) लॉकडाउन के दौरान देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों में किराया वसूलने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाया है। वहीँ भाजपा की तरफ से भी इसका जवाब देते हुए कहा गया है कि राज्य सरकारों को केवल 15 फीसदी किराया देने के लिए कहा गया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, 'राहुल गांधी जी, मैंने यहां गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस अटैच की हैं, जिनमें साफ तौर पर लिखा है कि किसी भी स्टेशन पर कोई टिकट नहीं बेचा जाएगा। रेलवे ने इस मामले में 85 फीसदी सब्सिडी दी है और बाकी 15 फीसदी राज्य सरकारों को देना है। राज्य सरकारें टिकटों का पैसा दे सकती हैं। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार टिकटों के पैसे का भुगतान कर रही है। आप कांग्रेस की राज्य सरकारों से कहिए कि इसका पालन करें।
गौरतलब है इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!' राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में भारतीय रेलवे की तरफ से पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपए चंदा देने की खबर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।
No comments found. Be a first comment here!