नई दिल्ली, 19 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले तीन टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। रोहित शर्मा ने निराश मन से लेकिन एक उम्मीद जताते हुए एक ट्वीट किया है ।
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित का बल्ला टी-20 और वनडे मुकाबले में चला और दोनों ही सीरीज पर उन्होंने शतक लगाए वहीं आयरलैंड के साथ भी उन्होंने 97 रन की पारी खेली थी।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित शर्मा को टेस्ट मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा। हालांकि टीम ने एक बार फिर उनपर भरोसा नहीं जताया। रोहित शर्मा ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'सूरज फिर उगेगा.' इससे यही समझ आ रहा है कि रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना चाह रहे हैं। गौरतलब है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में मिले मौको को वनडे और टी20 की तरह नहीं लपक पाए। पिछले 5 सालों से टेस्ट टीम में अंदर-बाहर हो रहेहै। अब तक खेले कुल 25 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1479 रन ही बनाए हैं।
No comments found. Be a first comment here!