भोपाल, 20 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस के दिग्गज नेता और भोपाल उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसने ऐसे व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री बना दिया, जिसने ‘हिंदू टेरर’ शब्द का आधिकारिक तौर पर बयान दिया था।
दिग्विजय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘जिस व्यक्ति ने गृह सचिव के तौर पर ‘हिंदू टेरर’ शब्द का आधिकारिक तौर पर बयान दिया, उसको बीजेपी ने लोकसभा का टिकट दिया और केंद्र में मंत्री बनाया। उन्होंने सवाल किया, ‘क्या अमित शाह इस पर कुछ बोलेंगे। दिग्विजय सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से इस मसले पर जवाब देने की मांग की। वहीं दिग्विजय के इस बयान से कुछ ही घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट से उतारने के कदम को उचित ठहराया था। दिग्विजय ने कहा, मेरे ख्याल से वे हिंदू सभ्यता के लिए अज्ञानी हैं। उनको हिंदू सिविलाइजेशन का ज्ञान नहीं है। मैं इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलूंगा।’
No comments found. Be a first comment here!