पणजी, 17 मार्च, (वीएनआई) गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। वहीं भाजपा ने भी किसी तरह अपनी सरकार बचाने के लिए नए मुख्यमंत्री की तलाश में शुरू कर दी है।
गोवा से भाजपा विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा कि पर्रिकर जी की तबीयत बीती रात काफी ज्यादा बिगड़ गई है, जिसके चलते आपातकालीन बैठक बुलाई गई थी। डॉक्टर पर्रिकर जी का इलाज कर रहे हैं, उनका कहना है कि पर्रिकर जी की तबीयत ठीक हो जाएगी। माइकल लोबो ने आगे कहा कि उप चुनाव करीब आ रहे हैं, तीन सीटों पर चुनाव होना है, लिहाजा यह बैठक इन तीनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम के चयन को लेकर बुलाई गई थी। गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है। कांग्रेस ने इस सिलसिले में राज्यपाल को एक पत्र सौपतें हुए दावा किया है कि, राज्य की मनोहर पर्रिकर सरकार अल्पमत में है।
No comments found. Be a first comment here!