चेन्नई, 09 अप्रैल, (वीएनआई) चेन्नई के एमए चिंदबरम में आज आईपीएल 14वें सीजन के हुए रोमांचक आगाज में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया।
मुंबई से मिले 160 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही, हालांकि कप्तान के साथ पारी का आगाज करने उतरे वाशिंगटन सुन्दर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, उसके बाद रजत पाटीदार भी मात्र 8 रन का ही योगदान दे सके। उसके बाद कप्तान के साथ मैक्सवेल ने टीम को सँभालने का जिम्मा उठाया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। कप्तान विराट कोहली ने 33 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंदो 39 रनों की पारी खेली। जबकि एबीडिविलियर्स ने 27 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मैच को जीत के करीब लेकर खड़ा कर दिया था, लेकिन अंतिम ओवर में उनके रनआउट होने से मैच रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया था। हालाँकि अंतिम दो गेंदों पर दो रन की जरुरत को पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने आसानी से पूरा कर लिया और टूर्नामेंट का पहला मैच पूरे 20 ओवर में 160/8 रन बनाकर जीत लिया। मुंबई की तरफ से बुमराह और जेनसन ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने क्रिस लिन के शानदार 49 रन, सूर्यकुमार यादव के 31 रन और ईशान किशन के 28 रनों के योगदान की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 159/9 रन बनाये थे। आरसीबी की तरफ से हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि काइल जैमिसन और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किये। गौरतलब है पिछले 8 सालों से टूर्नामेंट में पहले मैच में हारने के सिलसिले को मुंबई इंडियंस की टीम इस बार भी रोकने में नाकाम रही।