पी एम मोदी का एलानःजम्मू एवं कश्मीर को मि्लेगा 80,000 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज

By Shobhna Jain | Posted on 7th Nov 2015 | VNI स्पेशल
altimg
श्रीनगर, 7 नवंबर (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू एवं कश्मीर के लिए 80,000 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। प्रधानमंत्री आज जम्मू एवं कश्मीर की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी श्रीनगर के शेरे कश्मीर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होने कहा कि 'यह पैकेज तो केवल शुरुआत है'. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली का ख़जाना ही नहीं दिल भी आपका है'. उन्होंने कहा, "मेरी दिली इच्छा है कि यह पैकेज आपके भाग्य को बदलने के काम आना चाहिए. यह पैसा नया और आधुनिक कश्मीर बनाने में लगना चाहिए." प्रधानमंत्री ने कहा कि दिलों को जोड़ने वाली सूफ़ी संस्कृति यहीं से उपजी थी और जो हिंदुस्तान का स्वभाव है, कश्मीर का स्वभाव उससे अलग नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं कश्मीर में उन दिनों को वापस लाना चाहता हूं जब हिन्दुस्तान का हर व्यक्ति यहां आने के लिए लालायित रहता था. कश्मीर ने बहुत कुछ झेला है. हम इसे फिर से जन्नत बनाना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "कश्मीर के लिए मुझे दुनिया की किसी सलाह की जरूरत नही हैं, किसी के विश्लेषण की जरूरत नहीं है."अटल जी ने हमें तीन मंत्र दिए थे, कश्‍मीरियत, जम्‍हूरियत, इंसानियत। कश्‍मीर के विकास के रास्‍ता इन तीन स्‍तंभों पर खड़ा है। हमें अटल जी के नक्‍शे-कदम पर चलना है ।पीएम ने रैली में लोगों से कहा, विश्‍व में तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था में आज भारत ने अपना नाम दर्ज करा दिया है। आज भारत के आर्थिक विकास की चर्चा होती है तो चीन के साथ तुलना होती है। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मैं केवल सपने नहीं देखता बल्कि जन-जन का साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करता हूं। भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने में भारत चीन से आगे निकला है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 3rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 21st Jul 2021

Today in history
Posted on 4th Nov 2023
शपथ
Posted on 20th May 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india