नई दिल्ली, 29 जुलाई (वीएनआई)। पैनासोनिक इंडिया ने आज नया टी44 लाइट स्मार्टफोन लांच किया, जिसकी बिक्री स्नैपडील पर के जरिये होगी। इसकी पहली बिक्री एक अगस्त को 3.00 बजे अपराह्न् होगी।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख पंकज राणा ने एक बयान जारी कर कहा, टी44 लाइट युवाओं के लिए सही विकल्प है, जो भविष्य के फीचर्स से लैस है और जेब पर भी भारी नहीं है।
यह फ़ोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 512 जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फ्रंट कैमरा वीजीए कैमरा है जबकि दो मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश से युक्त है। जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है, टी44 लाइट में 3जी, ब्ल्यूट्रथ, वाईफाई, जीपीएस, एफएम आदि उपलब्ध है। इस फोन में 2,400 एमएएच की बैटरी क्षमता है। इस फोन की बाजार में कीमत 3,199 रुपये है।