तिरुवनंतपुरम, 7 नवंबर (वीएनआई)| भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में बारिश के कारण टॉस में देरी की खबर है। मैच के शुरू होने से पहले बारिश आई थी लेकिन अब थम गई है। ग्राउंडस्टाफ मैदान को सुखाने का प्रयास कर रहे हैं।
मैदान को सुखाने और मैच खेलने लायक स्थिति बनाने में तकरीबन आधे से एक घंटे का समय लग सकता है। मौसम विभाग ने पहले ही यहां बारिश होने की आशंका जताई थी। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का यह तीसरा और आखिरी मैच से। भारत ने दिल्ली में खेला गया पहला टी-20 मैच जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी जबकि राजकोट में न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। इस मैच की जीतने वाली टीम सीरीज की विजेता बनेगी। भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दी थी।
No comments found. Be a first comment here!