मुंबई, 10 जुलाई, (वीएनआई) मुंबई में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का दौर मंगलवार को भी थमा नहीं है। बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को मुश्किल उठानी पड़ रही है। इसके साथ ही लोकल सेवा पर भी बुरा असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी शुक्रवार तक भारी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है।
मुंबई में सोमवार को हुई बारिश 2011 से लेकर अब तक किसी मॉनसून सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के चलते रेलवे ट्रैक और सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। सोमवार को गड्ढे से टकराकर एक महिला की बाइक से गिरकर मौत हो गई थी। जलभराव के कारण रेल सेवा और डिब्बे वालों की सर्विस और कई निजी स्कूल बंद है। भारी बारिश के कारण विरार से चर्चगेट के बीच लोकल ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं। मुंबई के वडाला में सड़कें जलमग्न हो गई, लोग घुटनों तक पानी में डूबकर बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे है।
No comments found. Be a first comment here!