देहरादून, 07 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एकदिवसीय दौरे पर देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया। यह समिट दो दिन तक चलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'इज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस' के लिए हमने 1400 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया। जिस वजह से इसमें भारत की रैंकिंग में सुधार हुआ है। गौरतलब है इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहें। कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह 8 अक्टूबर को समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा हमारा इंस्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। सड़क और रेल लाइन के निर्माण में दोगुनी गति से काम हो रहा है। उन्होंने कहा सरकार 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने की राह में आगे बढ़ रही है। उड़ान योजना के माध्यम से देश के टायर 2 और 3 शहरों में हवाई कनेक्टिविटी मुहैया कराने की कोशिश जारी है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा दुनिया के कई देशों से हमारे राज्यों की ताकत ज्यादा है।
No comments found. Be a first comment here!