सियोल, 17 सितम्बर (वीएनआई)| भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने रविवार को कोरिया ओपन के फाइनल में जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया और वह कोरिया ओपन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गई है।
महिला एकल वर्ग के फाइनल में सिंधु ने ओकुहारा को एक घंटे और 24 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 11-21, 21-18 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।