पेरिस, 28 दिसंबर (वीएनआई)| यूक्रेन सरकार और रूस समर्थित विद्रोहियों द्वारा कैदियों की अदला-बदली का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने स्वागत किया। दोनों पक्षों ने मिंस्क शांति समझौते के पूर्ण क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कैदियों की अदला-बदली की है।
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने कैदियों की अदला-बदली को एक महत्वपूर्ण नतीजा बताया, जिसे दोनों पक्षों के बीच विश्वास निर्माण के तौर पर देखा जाना चाहिए।
मैक्रों और मर्केल ने यूक्रेन और रूस समर्थित विद्रोहियों से बाकी के कैदियों को भी रिहा करने का आग्रह किया और सभी कैदियों तक रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) की मदद पहुंचाने और लापता लोगों की तलाश का भी आग्रह किया है। गौरतलब है कि बुधवार को यूक्रेन और रूस समर्थित विद्रोहियों ने फरवरी 2015 में हुए शांति समझौते के तहत कैदियों की अदला-बदली की।
No comments found. Be a first comment here!