नई दिल्ली 6 नवबर (वीएनआई) आम तौर पर दुनिया के सबसे छोटे देश के तौर पर वेटिकनसिटी को जाना जाता है जिसकी जनसंख्या 200 है पर हकीकत मे ऐसा नही है क्योंकि दुनिया में वेटिकन सिटी से भी छोटा एक ऐसा भी देश है जिसकी आबादी में सिर्फ 27 लोग ही शामिल हैं.
सीलैंड को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने बनाया था। ये इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है, हालांकि सिलैंड को अभी तक सबसे छोटे देश के तौर पर मान्यता नहीं मिली है, फिर भी इसे ही दुनिया का सबसे छोटा देश कहा जाता है।
इस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मालिक सब कुछ पैडी रॉय बेट्स ही थे जिन्होने खुद को 9 अक्टूबर 2012 को सीलैंड का प्रिंस घोषित किया था। रॉय बेट्स की मृत्य के बाद से इस देश पर उनके बेटे माइकल का शासन है।सीलैंड की अपनी मुद्रा और स्टेम्प टिकट भी है।
सीलैंड को रफ फोर्ट भी कहा जाता है क्षेत्रफल कम होने के कारण सीलैंड के पास आजीविका का कोई साधन नहीं है. पर इंटरनेट ने इसको जीवन दे दिया है और दान के रूप में मिले धन से इसकी अर्थव्यवस्था चलती है.
सीलैंड के फेसबुक पेज को दुनिया भर के 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसको देखकर यहां लोग पर्यटन के लिए भी पहुंच रहे हैं.