नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई), प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय एथलीट हिमा दास को वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मी में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने हिमा की इस सफलता को देश का गौरव बताते हुए उनकी तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा उनकी इस सफलता पर भारत बहुत प्रसन्न है और मैं उन्हें बधाई देता हूं। उनोने कहा कि उनकी यह सफलता आगे आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा के रूप में होगी।
हिमा दास ने बीते गुरुवार को इतिहास रचते हुए आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 400 मीटर फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। हिमा ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वालीं भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। 18 वर्षीय दास ने 51.46 सेकंड का समय निकालकर टॉप पोजीशन हासिल की। दास ने बुधवार को सेमीफाइनल में भी 52.10 सेकंड का समय निकालकर टॉप किया था। पहले राउंड में भी उन्होंने 52.25 सेकंड का रिकॉर्ड समय निकाला था।
गौरतलब है कि असम के एक किसान के पांच बच्चों में सबसे छोटी बेटी हिमा दास अप्रैल में गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में छठे स्थान पर रही थीं। इसके बाद से वह लगातार अपना समय सुधारती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस इवेंट में उन्होंने 51.13 सेकंड का समय निकाला था और अब मूलत: 100 और 200 मीटर की धाविका हिमा ने पहली बार 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया और अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।
No comments found. Be a first comment here!