नई दिल्ली 04 मई (वीएनआई) देश में आज से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से केवल कंटेनमेंट जोन को ही रेड जोन घोषित करने की अपील की है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि यहां और कड़े ऐक्शन की जरूरत है। छूट कम से कम दी जानी चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज कहा कि वह ऑफिशियली कुछ नहीं कहेंगे। मगर व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने कहा,मैं ऐसा मानता हूं कि दिल्ली देश के गिने-चुने उन प्रदेशों में से हैं जहां कोरोना की स्थिति को काबू करने के लिए और ज्यादा गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है। उस नाते लॉकडाउन 3.0 के तहत, मेरे विचार में दिल्ली जैसी जगह में कम से कम छूट दी जानी चाहिए। लेकिन यह निर्णय राज्य सरकार का है। होम मिनिस्ट्री ने डिटेल्ड गाइडलाइंस दिए हैं लेकिन अपने-अपने स्टेट की परिस्थिति के हिसाब से स्टेट गवर्नमेंट को यह निर्णय करना है कि उनके प्रदेश में किस गाइडलाइंस को किस मात्रा में फॉलो करना उचित है।
गौरतलब है दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रतिबंधों में बहुत हद तक ढील दी है। सोमवार को दिल्ली के सरकारी/प्राइवेट दफ्तर खुल गए। सीएम केजरीवाल ने सचिवालय में कैबिनेट मीटिंग की। इसके अलावा शराब की दुकानें भी खुलीं जहां लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं। चूंकि पूरी दिल्ली रेड जोन है, ऐसे में केजरीवाल सरकार ने केंद्र से अपील की थी कि केवल कंटेनमेंट जोन को ही रेड जोन घोषित किया जाए।
No comments found. Be a first comment here!