नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत की मेजबानी में यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने भारत को पहली बार टी-20 विश्वकप में 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। वहीं भारत टीम बल्लेबाज़ी से लेकर गेंदबाज़ी तक में पाकिस्तान के सामने आज संघर्ष करती नज़र आई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पर पाकिस्तान ने मैच में शुरू से ही अपना दबदबा बरक़रार रखा और लगातार अंतराल पर भारतीय बल्लेबाज़ों को पाकिस्तानी गेंदबाज़ो ने पूरी तरह बांध के रखा। कप्तान विराट कोहली के शानदार 57 रन और ऋषभ पंत के 39 रन की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 151/7 रन बनाये। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए।
जवाब में पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज़ों कप्तान बाबर आजम के नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान के नाबाद 79 रन ने भारतीय गेंदबाज़ो की रफ़्तार को पटरी से उतर दिया और भारत को 10 विकेट से हराकर भारत को करारी हार दी। वर्ल्डकप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिये यह जीत 29 साल बाद आई है।
No comments found. Be a first comment here!