नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के पहले 15 दिनों के दौरान हुए दस मुद्दों के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है और एनडीए सरकार की आलोचना की है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडीए के पहले 15 दिनों के जो 10 मुद्दे गिनाए हैं, उसमें NEET अनियमितताएं, UGC NET पेपर लीक से लेकर ट्रेन दुर्घटना, जल संकट शामिल है। राहुल गांधी ने कहा है कि इस नरेंद्र मोदी का ध्यान सिर्फ अपनी सरकार बचाने पर है। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। INDIA का मजबूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज उठाएगा और प्रधानमंत्री को बिना जवाबदेही बचकर निकलने नहीं देगा।'
No comments found. Be a first comment here!