चंडीगढ/नई दिल्ली,20 दिसंबर(वी एन आई)नोटबंदी को ले कर देश भर मे पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे आरोप और प्रत्यारोपो के बीच चंडीगढ़ में हुए नगर निकाय के चुनाव मे बीजेपी-अकाली दल को भारी सफलता मिली है.गत १८ दिसंबर को हुए 26 सीटों के चुनाव में बीजेपी को २१, अकाली को 1 और कांग्रेस को 3 जबकि निर्दलीय उम्मीदवार को एक सीट पर सफ़लता मिली है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस विजय पर खुशी जताते हुए इसे नोटबंदी पर जनता का फैसला बताया है इस चुनाव में कुल 122 उम्मीदवार थे जिसमें से 67 निर्दलीय थे. भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की जीत बताया है. भाजपा का कहना है केंद्र सरकार के नीतियों का फायदा निकाय चुनाव में मिला है. स्वच्छ सरकार को जनता ने पसंद किया और भाजपा को इतने सीटों पर जीत मिली.
चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों में बीजेपी की जीत इसलिए भी अहम है कि क्योंकि अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में बीजेपी की ये जीत सत्ता में वापसी की उम्मीद लगा बैठे कांग्रेस के लिए बड़ा धक्का है. 18 दिसंबर को चंडीगढ़ नगर निगम की 26 सीटों के लिए वोट डाले गये थे. गौरतलब है कि गत ८ नवंबर को नोटबंदी के एलान केबाद हुए महाराष्ट्र और गुजरात नगर निगम के चुनावो मे भी भाजपा को भारी बहुमत मिला था
महाराष्ट्र में स्थानीय निकायो के चुनाव मे भाजपा 3727 में 893 सीटों पर जीती थी बीजेपी जबकि गुजरात में भी बीजेपी को 126 में से 109 सीटें मिली थीं.वी एन आई