नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय बॉक्सर एमएसी मेरी कॉम ने आज 48 किलोग्राम वर्ग में इतिहास रचते हुए छठी बार ख़िताब जीता।
दिल्ली के केडी जाधव हॉल में आज 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुक़ाबले में मेरी कॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओकोता को 5-0 से हराया और छठी बार महिला विश्व कप का खिताब जीतने का गौरव हासिल किया। गौरतलब है यह दूसरा मौका है जब वह खिताबी फाइट के लिए घरेलू फैंस के सामने थीं। इससे पहले 2006 घरेलू दर्शकों के सामने रिंग में उतरी थीं। वहीं इस जीत के साथ ही मेरी कॉम आयरलैंड की कैटी टेलर को पछाड़कर सबसे अधिक 6 वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर बन गईं। इससे पहले मेरी कॉम और टेलर 5-5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतकर बराबरी पर थीं।
No comments found. Be a first comment here!