चंडीगढ़, 26 अक्टूबर, (वीएनआई) भाजपा द्वारा सावरकर को भारत रत्न के वादे के आलोचना के बाद कांग्रेस ने भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग तेज कर दी है।
आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के लिए भारत रत्न की मांग की है। साथ ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर करने की मांग की है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में सावरकर को भारत रत्न देने का वादा किया था। जिसकी कांग्रेस ने इसकी आलोचना की थी।
मनीष तिवारी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी ट्वीट करते हुए लिखा, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरी चिट्ठी। सरकार औपचारिक रूप से उन्हें शहीद-ए-आजम का सम्मान दे और भगत सिंह की याद में मोहाली में स्थित चंडीगढ़ हवाई अड्डे को समर्पित करे।
No comments found. Be a first comment here!