नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) आईएसएसएफ विश्व कप में युवा निशानेबाजी मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए आज 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।
मनु भाकर ने अपने कुल 244.7 अंकों के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। वहीं आईएसएस विश्वकप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतने वाली वह केवल दूसरी भारतीय महिला शूटर बन गईं हैं। इससे पहले हीना सिद्धू ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी। जबकि इस साल के टूर्नामेंट में यह भारत को पहला स्वर्ण पदक है। गौरतलब है यशस्विनी देसवाल भी इस स्पर्धा के फाइनल राउंड में छठे स्थान पर रही। दूसरी ओर सर्बिया की जोराना अरुणोविक ने 241.9 के साथ रजत जीता, जबकि चीन की क्वियान वांग ने 221.8 के साथ कांस्य पदक जीता।
No comments found. Be a first comment here!